शीशगढ़। बकरीद के त्यौहार को लेकर मंगलवार को इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में सम्भ्रांत लोगों की मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने साफ चेताया कि बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अगर इसका किसी ने उल्लंघन किया तो उसे किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से परम्परागत तरीका से मनाएं। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी न करे और कुर्बानी के बाद पशु के बचे अवशेषों को इधर उधर न फेंके और उसका खून भी नाली में न बहाएं ताकि किसी धर्म विशेष के लोगों को कोई परेशानी न हो। साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया ।
शरारती तत्वों को कोई भी खुरापात करने का मौका न दें। अगर कोई खुरापात करता है तो उसकी सूचना बेझिझक उन्हें दें। खुरापातियों को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। उधर उन्होंने कुर्बानी के बाद अवशेषों को नगर पंचायत के वाहन से नगर के बाहर कहीं दूर गड्ढा खुदबाकर उसमें दफनाने का निर्देश दिया।उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि किसी की कोई समस्या हो तो वह उनसे स्वयं मिलकर बता सकता है। उसकी जायज समस्य का निस्तारण तुरन्त किया जाएगा। इस अवसर पर रामौतार मौर्य, प्रधान मो ताहिर,मो आशिफ खां, सलीम अहमद,के पी गंगवार,मौलाना फजील अहमद,सभा सद कमर अली,त्रिमल सिंह राठौर आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।