News Vox India
शहर

हिन्दू धर्म में आस्था रखने पर ग्रामीण को पीटकर परिजनों ने किया घायल,शिकायत उच्च अधिकारियो से

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण को दूसरे धर्म में आस्था दिखाना मंहगा पड़ गया। दूसरे धर्म में आस्था रखने वाले ग्रामीण पर उसके ही दो सगे भाईयों  भाभी ने जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। ग्रामीण ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। छोटे पुत्र नन्नू निवासी ग्राम धर्मपुरा ने बताया कि वह सभी धर्मो में आस्था रखने के कारण पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर गणेश प्रतिमा विसर्जन पर जाते हैं और दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं।

Advertisement

 

 

वह पिछले कई वर्षों से दिल्ली में रहकर काम करता है।युवक का आरोप है कि बीती 15 अक्टूबर वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने गांव आया था । युवक का कहना है कि शादी में खाने के लिए सब्जी का पता करने पर उन्हें दूसरे धर्म को मानने वाला बता कर भाई अफजल ने थप्पड़ मार दिया।

 

ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि शादी से घर वापस आने पर उनके दो सगे भाइयों साजिद, अफजाल व एक भाभी नसरीन ने उनकी पिटाई कर जान से मारने का प्रयास किया। ग्रामीण का कहना है कि वह मुस्लिम धर्म से हैं परंतु अपनी इच्छा और विश्वाश के अनुसार हिंदू धर्म को मानना शुरू कर दिया है। इस कारण परिवार के लोग नाराज होकर जान से मारना चाहते हैं। आरोप है कि परिवार के लोग जान से मारकर कहीं दफना देने की धमकी देते हैं। ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related posts

किला थाना क्षेत्र से निकाली गई रामदूत यात्रा ,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे मौजूद 

newsvoxindia

रामपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में संपन्न हुई नमाज, एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की बधाई,

newsvoxindia

अस्पताल संचालिका से भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment