शीशगढ़। थाना शीशगढ़ के एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग किशोरी को बहलाफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाकर गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि गत 2 जुलाई की रात को उसकी नावालिग बेटी को गांव का ही एक युवक बहलाफुसला कर भगा कर ले गया। जब वह रात में जागी तो उसकी बेटी घर मे नहीं होने पर उसने मोहल्ले में तलाश किया। पीड़िता ने जब आरोपी के परिजनों से पुत्री की जानकारी की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
आरोप है कि आरोपी उसकी पुत्री से लगभग 6 माह से चोरी छुपे मिलता था, व उसके साथ सम्बन्ध बनाता था। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने कुछ करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने एस एस पी से की थी।एस एस पी के आदेश पर मुख्य आरोपी मुकीम, भाई कलीम,पिता हनीफ,माँ अच्छी बी सहित 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उधर आरोपी मुकीम ने बताया कि महिला के द्वारा उसपर लगाया गया आरोप निराधार है, क्योंकि वह घटना के 3 दिन पहले से ही दिल्ली में है।