आंवला। आंवला थाना क्षेत्र के गांव गोठा खंडुवा निवासी मनोहर लाल ने पुलिस को बताया बीते रोज मैं और मेरा पुत्र समर बाबू अपने खेत से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में विपक्षीगण मिल गए और पुरानी रंजिश को लेकर मेरे सिर में लोहे के पाइप से वार कर दिया तथा शरीर में गुम चोटें आई और जान से मारने की धमकी दी।
Advertisement
पुलिस ने पीड़ित के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसने बताया विपक्षी गणों ने फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर फिर पुलिस से शिकायत की। वहीं दूसरे पक्ष की पीड़िता शिवानी ने पुलिस को बताया मैं और मेरे माता-पिता घर पर थे तभी विपक्षीगण लाठी डंडे लेकर हमारे घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे और माता-पिता को मारना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने दूसरे पक्ष की भी पीड़िता के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।