भोजीपुरा।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दबिश दी तो घर से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मियापुर निवासी युवक मोहम्मद जफर ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फार्म पर राम मंदिर को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
Advertisement
भोजीपुरा पुलिस को मीडिया सेल से जानकारी मिली। तभी थानाध्यक्ष ने भोजीपुरा थाने के एस आई सुरेन्द्र सिंह से जांच कराई जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद जफर पुत्र इमरान निवासी लक्ष्मियापुर थाना भोजीपुरा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची तो वह घर से फरार हो गया। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।