News Vox India
शहर

व्यापारी के साथ मारपीट में एक नामजद सहित चार पर रिपोर्ट

देवरनियाँ । कोतवाली की रिछा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 मोहल्ला मस्तान कस्बा रिछा निवासी मोहम्मद निजाम पुत्र अब्दुल नईम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक व्यापारी है । और कस्बा रिछा में अपना कारोबार करता है। कुछ समय से क्षेत्र का एक गुंडा परवेज आलम उसे परेशान कर रहा है। जो उसे वह उसके चाचा कासिम व अन्य लोगों को इधर-उधर गंदी-गंदी गालियां व अपशब्द कह रहा है व उसे धमका रहा है।

Advertisement

 

 

घटना बीते 4 नवंबर की है जब उन्होंने परवेज आलम की शिकायत उसके परिवार वालों से की तो रात करीब 11:00 बजे परवेज आलम तीन अन्य अज्ञात साथियों को लेकर मोहम्मद निजाम के घर में घुस गया और घर में घुसते ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगा। जिससे मोहम्मद निजाम के शरीर में जगह-जगह गुम चोटें आई है। जब उसने शोर मचाया तो उसे बचाने उसके परिवार के लोग आए । जिन्हें देखकर परवेज आलम जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ भाग गया। पुलिस ने मोहम्मद नाजिम की तहरीर के आधार पर परवेज आलम सहित तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
,,,,,,,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

 बरेली की डेलापीर मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  यह सूची ,

newsvoxindia

कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,

newsvoxindia

मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, फायर बिग्रेड ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

newsvoxindia

Leave a Comment