देवरनियाँ । जिला शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन के गांव रूपपुर के रहने वाली एक महिला ने कोतवाली देवरनियां में तहरीर में बताया कि भाई अपने पिता के घर मेहमानी में गुनाह हट्ठू आई हुई है। घटना बीते 6 नवंबर की है करीब समय 2:30 बजे गांव के ही राजेंद्र, धर्मपाल, महेंद्र पाल व नीतीश उसे गंदी गंदी गालियां देने लगी जब महिला ने गालियां देने से मना किया तो है और उसे आमदा फसाद हो गए और महिला को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे।
मारपीट के दौरान महिला के शरीर में गुम व खुली छोटे आई हैं। महिला ने उक्त चारों पर कानूनी कार्रवाई हेतु तहरीर पुलिस को दी है।
,,,,,,,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर राजेंद्र, धर्मपाल महेंद्र पाल पुत्रगढ़ कुंदन व नीतीश पुत्र हरपाल निवासी गुनाह हट्ठू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।