News Vox India
शहर

महिला के साथ की मारपीट के मामले में चार पर रिपोर्ट

देवरनियाँ । जिला शाहजहांपुर के थाना गढ़िया रंगीन के गांव रूपपुर के रहने वाली एक महिला ने कोतवाली देवरनियां में तहरीर में बताया कि भाई अपने पिता के घर मेहमानी में गुनाह हट्ठू आई हुई है। घटना बीते 6 नवंबर की है करीब समय 2:30 बजे गांव के ही राजेंद्र, धर्मपाल, महेंद्र पाल व नीतीश उसे गंदी गंदी गालियां देने लगी जब महिला ने गालियां देने से मना किया तो है और उसे आमदा फसाद हो गए और महिला को लाठी डंडों से मारने पीटने लगे।

Advertisement

 

 

मारपीट के दौरान महिला के शरीर में गुम व खुली छोटे आई हैं। महिला ने उक्त चारों पर कानूनी कार्रवाई हेतु तहरीर पुलिस को दी है।
,,,,,,,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर राजेंद्र, धर्मपाल महेंद्र पाल पुत्रगढ़ कुंदन व नीतीश पुत्र हरपाल निवासी गुनाह हट्ठू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Today’s special :-बुद्ध पूर्णिमा पर शुभ संयोग विखेरेगें ज्ञान का प्रकाश,

newsvoxindia

20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

newsvoxindia

बहेड़ी में भारत बंद का नहीं दिखा असर

newsvoxindia

Leave a Comment