बहेड़ी। एक युवक नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। लड़की के घर पर न पहुँचने पर उसके भाई ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक व उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहेड़ी के एक निवासी एक युवक का कहना है कि गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बहन को अपने साथ भगा ले गया। जब उसे इस बात की जानकरी लगी तो वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ युवक के घर पहुँच गया और बहन को वापस भेजने के लिये कहा। आरोप है कि इसपर युवक के घर वालों ने उसके व परिवार के लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए धमकार भगा दिया। बहन के न मिलने पर युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक सौरभ पुत्र भगवान दास, युवक के पिता भगवान दास, भाई रमन सहित चार लोग निवासीगण ग्राम खजुरी खेड़ा थाना बहेड़ी, बहनोई पुत्र ब्रहमास्वरूप निवासी ग्राम मलकपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।