News Vox India
शहर

दिव्यांग को पीटने व महिला से छेड़छाड़ करने बाले 2 नामजद सहित 6 पर रिपोर्ट दर्ज

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव भुड़ासी में गुटखा लेने गये दिव्यांग को दुकानदार के द्वारा थप्पड़ जड़ने व महिला के साथ छेड़छाड़ करने बाले 2 नामजद आरोपी सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।थाना शीशगढ़ के गांव निवासी दिव्यांग जयपाल ने बताया कि शुक्रवार को वह गांव में ही महिपाल की दुकान पर गुटखा लेने गया था।आरोप है कि दुकानदार महिपाल ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद वह चुपचाप चला गया।

Advertisement

 

 

कुछ देर बाद दिव्यांग जयपाल को बाग में जाते समय महिपाल व उसके पुत्र हिमांशु ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर रास्ते में घेरकर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना पर उसका भाई महेश पाल व उसकी पत्नी मौके पर बचाने पहुंची तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली। तथा महिला के साथ छेड़छाड़ की। मारपीट में तीनों कोगम्भीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर महिपाल,हिमांशु व 4 अन्य लोगों सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल को भेज घटना की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

Budaun News :  राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने हजारों लोगों के साथ किया योग , सभी से नियमित योग करने की अपील 

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :  गाड़ियों में से डीजल और पेट्रोल चोरी करने  वाले  गिरोह के 2 सदस्य  गिरफ्तार,

newsvoxindia

पांचाल प्रदेश की लीलोर झील के पास प्यास लगने पर जब पांडव हुए थे बेहोश !

newsvoxindia

Leave a Comment