News Vox India
शहर

ससुर सहित पति पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

सिरौली। दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दहेज की खातिर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाना सिरौली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति और ससुर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। सिरौली के मोहल्ला कौआ टोला की रहने वाली इरम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शहबाजपुर के मोहिद खां के साथ हुआ था। परंतु शादी के बाद विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करते थे तथा उसके साथ मारपीट करते थे और खर्च को परेशान रखते थे।
शनिवार को विवाहिता के साथ दहेज लोभियों ने मारपीट की जिससे विवाहिता के शरीर पर खुली और गुम चोटें आई। विवाहिता इरम ने सोमवार को थाना सिरौली पुलिस से शिकायत की। थाना सिरौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

Related posts

गाली गलौच का विरोध करने पर दबंगो ने ग्रामीण को लाठी डंडो से पीटकर घायल किया

newsvoxindia

आंवला डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

newsvoxindia

अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment