भोजीपुरा।सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर समुदाय विशेष के युवक ने माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धौंराटांडा के वार्ड तीन में रहने वाले युवक मोहम्मद मोबीन उर्फ बादशाह उर्फ चाउ उस्ताद उर्फ कैप्टन ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद घर संसार मीडिया ग्रुप पर पोस्ट वायरल कर दी।
मीडिया सेल से भोजीपुरा पुलिस को जानकारी हुई। थानाध्यक्ष भोजीपुरा रामरतन सिंह ने चौकी इंचार्ज धौंराटांडा संजय कुमार को जांच के आदेश दिए। जांच में मोहम्मद मोबीन का नाम सामने आया। चौकी इंचार्ज धौंराटांडा की तहरीर पर भोजीपुरा थाने में आरोपी युवक मोहम्मद मोबीन के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।