देवरनियां । आज ग्राम पंचायत दलपतपुर में राजकिय हाई स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना के निर्देशन में एक रैली पूरे गॉव रैली निकाली गई ।जिसमें लोगों को जागरूकता करने के लिए ग्रामवासियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई ।प्रधानाध्यापिका अनीता सक्सेना ने बताया कि जर्दा, खैनी, हुक्का, गुटका, तंबाकू-युक्त मसाला, इत्यादि भी बीड़ी और सिगरेट की तरह ही हानिकारक होते हैं।
यदि किशोरावस्था से ही तंबाकू का सेवन किया जाता है तो उससे नपुंसकता पैदा होती है । मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है । और व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित हो जाता है । इसके अलावा कैंसर जैसे असाध्य रोग, हृदय रोग, मधुमेह, टी बी, लकवा, दृष्टिहीनता, फेफड़ों के रोग, और सांस-संबंधी रोग हो सकते हैं ।जिनके उपचार पर कई लाख रुपयों का खर्चा करना पड़ता है ।जो कि हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति केवल अपने जीवन कोराजकीय हाई स्कूल दलपतपुर, तंबाकू जानलेवा है ।