शीशगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम तिगड़ी निवासी अमीर दूल्हा खां ने पुलिस को बताया कि उनके खेत के बराबर में ही गांव के ही भूरा खान का खेत है। भूरे खान दबंग किस्म का व्यक्ति है। दोनों के खेतों के बीच में मेड़ पड़ी हुई है। आरोप है कि पड़ोसी खेत स्वामी भूरा खान ने मेड़ पर ही पॉपलर के पेड़ लगा दिए।
Advertisement
मेड़ पर पेड़ लगाने से मना करने पर उपरोक्त ने गंदी – गंदी गालियां दी व लड़ाई झगड़ा करने को अमादा हो गया। पीड़ित ने बताया कि उक्त दबंग प्रवृति का व्यक्ति है। जबकि पीड़ित एक पैर से विकलांग है। पुलिस ने शिकायत पर उक्त के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।