News Vox India
शहर

तेज हवा और मूसलाधार बारिश  ने उड़ाया बिजली का फ्यूज,16घण्टे से 160गाँवो की बिजली गुल

शीशगढ़। बुधवार रात में शुरू हुई तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की बजह से फाल्ट में आई हाईटेंसन लाइन की वजह से कस्बा शीशगढ़ सहित 160गाँवो की विजली आपूर्ति एक बजे  तक ठप हो गईं। गुरुवार शाम 5 बजे खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ती चालू नहीं हो पाई।वहीं बिजली विभाग के जेई ने ब ताया कि तेज हवा और बारिश की वजह से फाल्ट में आई विजली लाइनों की बजह से उपकेंन्द्र ठप हो गया।कर्मचारी लगे हुए हैं।जल्द ही विधुत आपूर्ति सुचारु रूप से चालू होने की उम्मीद है।
बता दे कि 33केवी जाफरपुर विधुत उपकेंद्र से कस्बा शीशगढ़ सहित 160गाँवो को विजली की आपूर्ति होती  है।बुधवार रात में तेज हवा के साथ शुरू हुई मूसला धार बारिश में हाईटेंशन लाइनो में फाल्ट की बजह से उपकेंद्र ठप हो गया।रात से ही विजली कर्मचारी फाल्ट देखने में लगे रहे। फिर भी बुधवार रात एक बजे से गुरुवार शाम 5बजे तक कर्मचारी लाइनों के फाल्ट ठीक नहीं कर पाए।
जेई राम देव वर्मा ने बताया कि हाई टेंसन लाइने फाल्ट में आने से उपकेंद्र की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।कर्मचारी लगे हुए हैं।उम्मीद है कि जल्द फाल्ट ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।

Related posts

सोना चांदी के दामों में आई तेजी , फेस्टो सीजन में और पकड़ेगा रफ़्तार ,यह है भाव ,

newsvoxindia

पत्नी की सुसाइड से परेशान चल रहे  पति ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा ,

newsvoxindia

एक्टिंग नहीं करूंगी तो जिंदगीभर दुखी रहूंगी: जान्हवी

newsvoxindia

Leave a Comment