शीशगढ़।स्कूल में आठ दिन पूर्व बच्चों के बीच हुई कहासुनी से नाराज दबंग पड़ोसी लाठी डंडे लेकर महिला के घर में घुस आए और महिला को बुरी तरह से पीटकर बुरी नियत से दबोच लिया।चीखपुकार पर परिजनों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
एक गाँव निवासी खुशनूर पत्नी शराफ़त खान ने पुलिस को वताया कि आठ दिन पूर्व स्कूल में उनके बच्चे और पड़ोसी मोहम्मद यार के बच्चे में किसी बात पर कहा सुनी हो गईं थी।इसी रंजिश में आरोपी मोहम्मद यार,फरमान,सोयव,साजिदा,बसीरन और नूरजहाँ 18 सितंबर की रात लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए।आरोपियों ने डंडो से जमकर पीटा तथा फरमान और सोयव ने उसे बुरी नियत से दबोच लिया।मोहम्मद यार बोला कि आज इसे कहीं भी मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।चीखपुकार पर परिजनों व ग्रामीणो के आने के बाद उपरोक्त जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।