News Vox India
शहर

रंजिशन दबंगो ने घर में घुसकर महिला को पीटकर निर्वस्त्र कर रेप की कोशिश,मुकदमा दर्ज

शीशगढ़। 15 दिन पूर्व पति से कहासुनी होने पर रंजिशन दबंगो ने पति की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर गाली गलौच कर महिला को पीटकर निर्वस्त्र कर रेप की कोशिश की।बचाने आई सास को भी दबंगो ने पीटा।कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़िता के अनुसार 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे गाँव के ही प्रकाश चन्द्र,महेश पाल,प्रमोद कुमार और कृपाल ने उसके घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए पति को ललकारा।पति घर पर नहीं थे।इसलिए पीड़िता ने गाली देने का विरोध किया।
विरोध पर चारों लोगों ने पीड़िता को पीटकर निर्वस्त्र कर दिया और रेप की कोशिश की।बचाने आई बुजुर्ग सास को भी दबंगो ने नहीं बख्शा।मारपीट में सास वहु घायल हो गईं।चीख पुकार पर पड़ोसियों के आने पर उपरोक्त जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी।कोई कार्यवाही न होने पर कप्तान से शिकायत की थी।फिर भी कार्यवाही न होने पर निराश होकर कोर्ट का सहारा लिया।अब कोर्ट के आदेश पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Related posts

हिन्दू धर्म में आस्था रखने पर ग्रामीण को पीटकर परिजनों ने किया घायल,शिकायत उच्च अधिकारियो से

newsvoxindia

पंचांग देखकर जानिए कौन सा समय नए काम के लिए रहेगा शुभ ,

newsvoxindia

मोबाइल मकैनिक का शव खेत में पड़ा मिला,

newsvoxindia

Leave a Comment