News Vox India
शहर

मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज के साथ रजाईयां गरीबों में बांटी गई

 

फतेहगंज पश्चिमी।। शनिवार को कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व को धूम-धाम से खिचड़ी के साथ कड़ाके की ठंड से बचने को लेकर रजाईयां भी गरीबों में बांट कर मनाया गया। कस्बा में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव गुप्ता व युवा जिला महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद राम गुप्ता ने एक साथ मिलकर सब्जी मंडी गेट के सामने मकर संक्रांति पर्व पर सुबह दस बजे से खिचड़ी भोज दोपहर दो बजे तक कराने के बाद कस्बा व आस-पास से आए लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए मकर संक्रांति पर 200 रजाईयां गरीबों को बांटी गई।
जिसमे समाज के हर बर्ग के उपेक्षित ,मजदूर,गरीव कामकाजी महिलाओं व पुरूषों को रजाई वितरित किए गए। कार्यकम में प्रमुख रूप से सभी साथियों की सहभागिता रही। इस मौके पर सत्यप्रकाश अग्रवाल , राम गुप्ता, वरूण गुप्ता, अमन गुप्ता, अंकेश सैनी, जीतू रस्तोगी,हर्ष सोमवंशी,गौरव गुप्ता, हिमांशु मिश्रा,बल्टू चौधरी, ठाकुर संजीव सिंह , विशेष ठाकुर ,प्रशांत अग्रवाल,राजेन्द्र गिरी ,मंजीत चौधरी,राघवेंद्र सिंह, सौरभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर कस्बा के रामलीला गेट पर शनिदेव मंदिर,शिव पार्वती मंदिर लंगड़े बाबा की मढ़ी, पास के गांव खिरका कांवरिया मंदिर,कुरतरा लक्ष्मन जती मंदिर शाही रोड ब्रह्मदेव स्थल के साथ आदि जगहों पर खिचड़ी भोज कराया गया।

Related posts

देखिए आज का पंचांग, यह समय रहेगा आपके लिए शुभ ,

newsvoxindia

आमआदमी का हक़ छीनना देशद्रोह : वरुण गांधी 

newsvoxindia

अस्पताल में मरीज को खाना देने  जा रहे लोगों को रोडवेज ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, मचा हड़कंप,

newsvoxindia

Leave a Comment