रामपुर । सरकार द्वारा मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और मातृशक्ति को जगाना है साथ ही समझ में महिलाओं को पुरुषों की तरह ही सम्मान दिलाना है इसी को लेकर रामपुर के अंबेडकर पार्क पर महिलाओं की बाइक्स रैली को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
सिविल लाइन से स्थित अंबेडकर पार्क पर सीडीओ नंदकिशोर कलाल,सीएमओ डॉक्टर एसपी सिहं एवं एएसपी डॉ.संसार सिंह की अगवाई में मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुलिस महकमें सहित कई अन्य विभागों की महिलाएं एकत्र हुई।
महिलाएं अधिकतर दो पहिया वाहनो पर सवार थी। महिलाओं में जागरूकता लाने और उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बाइक रैली की शुरुआत की गई । इस रैली को डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। बाइक रैली के दौरान बाल पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की महिलाएं अपनी अपनी परंपरागत यूनिफॉर्म में नजर आयीं तो वहीं पुलिस महकमें की महिलाओं ने वर्दी धारण कर इसमें अपनी हिस्सेदारी निभाई।