News Vox India
शहर

राम कथा हमारे समाज को प्रेम और सद्भाव का संदेश देती है: खाकी महाराज

प्रदीप कुमार

Advertisement

आंवला। बालाजी हनुमत विग्रह धाम ग्राम ढिलवारी में चल रही नव दिवसीय श्रीराम कथा के तृतीय दिवस में भगवान राम के मर्यादा एवं सरल सच्चरित्र का वर्णन किया। कथा व्यास स्वामी अमृतदास खाकी महाराज ने कहा भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सदभाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है।

 

 

राम लक्ष्मण भरत शत्रु जैसे भाई से हमें सभी गुण सीखना चाहिए और जिस तरह भरत ने अपने चरित्र आचरण और सादगी के साथ राज्य चलाया और प्रजा को सब कुछ दिया उससे हमे सीख लेने की जरूरत है।भरत ने बड़े भाई भगवान श्रीराम की चरणपादुका को चौदह वर्षों तक उनकी पूजा अर्चना उनका दास बनकर अयोध्या की प्रजा की सेवा की।

 

कथा वाचक ने बताया कि यदि हमारे समाज के लोग श्रीराम चरित मानस का अनुकरण करते हुए जीवन निर्वाह करने की कला सीख ले तो समाज की सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण अपने आप हो जाएगा। यज्ञाचार्य विकास उपाध्याय शास्त्री एवं वैदिक उमंग दीक्षित अर्प

Related posts

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने स्वच्छता अभियान के तहत कई मंदिरों की सफाई

newsvoxindia

मौलाना के प्रदर्शन में जेबकतरों ने पत्रकारों के पर्स पर किये अपने हाथ साफ

newsvoxindia

महंगे शौक को पूरा करने के लिए काट रहे थे युवक एटीएम , जानिए फिर क्या हुआ ?

newsvoxindia

Leave a Comment