News Vox India
खेती किसानीशहर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजीपुरा में निकली राम बरात

 

भोजीपुरा।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भोजीपुरा में राम बरात निकाली गई।कस्बे में श्रद्धालुओं ने राम बरात का फूल बर्षाकर भव्य स्वागत किया। भोजीपुरा में चल रहे रामलीला मेले में आज सोमवार को राम बरात निकाली गई।मेला स्थल पर कमेटी के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजन के बाद रामजी की बरात निकाली।राम बरात अपराह्न साढ़े तीन बजे शुरू हुई। नैनीताल मार्ग पर होती हुई भोजीपुरा कस्बे में पीपल साना चौधरी स्थित रामलीला मेला ग्राउंड में साढ़े पांच बजे संपन्न हुई।इस दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के द्वारा राम बरात का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

 

 

महिलाओं ने रामजी की आरती उतारी।राम बरात के साथ ढोल नगाड़ों की धुन पर राम भक्तों ने जमकर डांस किया।इस अवसर पर मोहन लाल साहू, पप्पू साहू, राजेन्द्र गंगवार, राजेश यादव, वीरपाल साहू, महेंद्र आर्य, महेंद्र गंगवार, झब्बूलाल,रजत गुप्ता, गंगाधर गंगवार, दुष्यंत गंगवार, प्रेमवीर यादव, आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी के अलावा समूचे थाने का व बाहर से बुलाया गया पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Related posts

उत्तराखंड से बालकृष्ण के जन्मदिन पर देखिये यह लाइव , कार्यक्रम में सीएम धामी भी मौजूद,

newsvoxindia

फरीदपुर में बाइक चोर पकड़े गए, एक बाइक बरामद, कई वारदात भी स्वीकारी

newsvoxindia

शाहजहांपुर जेल में दहेज़ हत्या में बंद बंदी ने की आत्महत्या , घटना से जिले प्रशासन में मचा हड़कंप ,

newsvoxindia

Leave a Comment