मीरगंज। राजेंद्र प्रसाद पी.जी. कॉलेज में अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।योग दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुमन कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह बिष्ट ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग दिवस प्रोटोकॉल में निर्देशित समस्त योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।
छात्र मुनीश कुमार और विपिन मौर्या ने मंच से योगाभ्यासों का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों व एन.एस.एस के स्वयं सेवक, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट, तथा रोवर्स रेंजर्स के विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम आयोजन में महाविद्यालय की एन सी सी प्रभारी डा० पारुल जैन, डा० कृष्ण प्रताप सिंह खनी, डॉ० एन सी शर्मा, डा० मोहित शर्मा वीरेंद्र शर्मा की विशेष भूमिका रही। मुकेश कुमार, देवेन्द्र शर्मा,,मझले का विशेष सहयोग रहा।