बरेली । राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी ने आज अपना 14 वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके कई खेलकूद प्रतियोगिता के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे एसएसपी अखिलेश चौरसिया सहित राजश्री के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने विभिन्न विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की।
Advertisement
एसएसपी ने बताया कि वह यहां छात्र छात्राओं के अनुशासन को देखकर बेहद प्रभावित हुए है। वह कॉलेज के छात्र छात्राओं के सभी को स्थापना दिवस के लिए अपनी शुभकामनाएं देते है। वही कॉलेज के चेयरमैन राजेन्द्र अग्रवाल ने एसएसपी को कार्यक्रम में आने के लिए अपना आभार जताया। कार्यक्रम में सचिव राकेश कुमार, रजिस्टार दुष्यंत माहेश्वरी के साथ तमाम स्टाफ मौजूद रहा।