News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

 रेलवे होली के लिए  चलाएगा विशेष ट्रेन ,कई ट्रेनों के बढ़ेंगे भी फेरे 

बरेली :होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने का निर्णय किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसमपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05045/05046 लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली विशेष गाड़ी का संचालन 24 एवं 31 मार्च, 2024 रविवार को लालकुआं से तथा 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 सोमवार को राजकोट से दो फेरों लिये जाएंगे।
Advertisement
 05045 लालकुआं-राजकोट होली विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च, 2024 रविवार को लालकुआं से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं. से 15.09 बजे, बदायूं से 15.48 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैंट से 19.05 बजे, मथुरा जं. से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 1.52 बजे, नावा सिटी से 2.27 बजे, कुचामन सिटी से 2.45 बजे, मकराना से 3.00 बजे, डेगाना से 3.32 बजे, मेड़ता रोड से 4.10 बजे, गोटन से 4.30 बजे, जोधपुर से 6.25 बजे, लूनी से 7.00 बजे, समदड़ी जं. से 7.55 बजे, मोकलसर से 8.21 बजे, जालोर से 8.48 बजे, मोदरान से 9.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 9.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भीलड़ी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना जं. से 13.42 बजे, सुरेंद्रनगर से 16.04 बजे तथा बीकानेर जं. से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.35 बजे पहुॅचेगी।वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआं होली विषेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2024 दिन सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर 00.20 बजे, महेसाना से 2.32 बजे, पाटन से 3.12 बजे, भीलड़ी से 4.35 बजे, धनेरा से 5.29 बजे, रानीवाड़ा से  6.00, मारवाड़ भीनमाल से 6.28 बजे, मोदरान से 6.53 बजे, जालोर से 7.23 बजे, मोकलसर से 8.08 बजे, समदड़ी से 8.50 बजे, लूूनी से 9.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, डेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं. 21.40 बजे, मथुरा कैंट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरों शूकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूं से 00.50 बजे, बरेली जं. 01.49 बजे, बरेली सिटी से 2.05 बजे, इज्जतनगर से 2.25 बजे, भोजीपुरा से 2.40 बजे, बहेड़ी से 3.07 बजे तथा किच्छा से 3.27 बजे छूटकर लालकुआं 4.05 बजे पहुॅचेगी।इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 8 के अलावा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए गए है।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र ने आदेश घर जाकर व्यक्त की अपनी शोक संवेदना,

newsvoxindia

शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस रहे  मां -बेटे की सड़क हादसे में मौत ,

newsvoxindia

इज्जतनगर कार्यालय पर मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव ,

newsvoxindia

Leave a Comment