बरेली । रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड के जनपद पिथौरागढ़ में ’पुलिस भर्ती परीक्षा-2024’ में भारी संख्या में आने वाले अभ्यर्थियों को सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर, 2024 को अधोलिखित पुलिस भर्ती स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जायेगा। 05125 टनकपुर-बरेली सिटी पुलिस परीक्षा विशेष गाड़ी टनकपुर से 20.30 बजे, पीलीभीत से 21.55 बजे, भोजीपुरा से 22.42 बजे, इज्जतनगर से 23.02 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी 23.30 बजे पहुंचेगी।
05126 टनकपुर-इज्जतनगर पुलिस परीक्षा विशेष गाड़ी टनकपुर से 21.30 बजे, पीलीभीत से 22.55 बजे, भोजीपुरा से 23.35 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 23.55 बजे पहुंचेगी।05127 पीलीभीत-इज्जतनगर पुलिस परीक्षा विशेष गाड़ी पीलीभीत से 19.10 बजे, भोजीपुरा से 19.47 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर 20.40 बजे पहुंचेगी।