प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला तहसील पर रेलवे विभाग की तरफ से एसडीएम को भेजे पत्र में बताया कि बरेली चंदौसी क्षेत्र में विशारतगंज स्टेशन के रेलवे फाटक पश्चिमी केबिन जोकि रामगंगा अलीगंज मार्ग को जोड़ता है। उस पर रेल पथ की मरम्मत कार्य होगा। जिसके अंतर्गत फाटक की सड़क को खोदकर रेल लाइन व स्लीपर को बदलने का कार्य गुरुवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इस दौरान मार्ग पूर्णता बंद रहेगा। यह 17 जनवरी को शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दूसरे पाठक से होकर अलीगंज जा सकते हैं।