फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कस्बे की मुख्य बाजार में राधा रानी के भक्तों ने महापौष की संक्रांति के उपलक्ष मेंं व्यापारी ने अपनी दुकान के सामने राज कपूर गुप्ता ने खिचड़ी भोज का भंडारा कराया। जिसमें कस्बा के आस-पास क्षेत्र के गांव से ग्रामीण कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। विशाल भंडारा कराने वालों मेंं गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अखिलेश अग्रवाल, राज कपूर गुप्ता, अमित सिंह, कैलाश अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कमल गुप्ता,पंकज शर्मा आदि लोग सहयोग करने वालों में शामिल रहे।

सभी के सहयोग से खिचड़ी भोज का भंडारा कराया गया। वहीं दूसरी ओर कस्बे की मुख्य बाजार सीखो वाली गली के पास सर्राफा व्यापारी संजीव गोयल, गौतम गोयल, प्रवीन गोयल ने पूड़ी सब्जी के भंडारे का आयोजन प्रभू इच्छा तक कराया। भंडारे में दीपक गोयल, तुषार गोयल, गोविंद गोयल, पंकज गोयल, अमित गोयल, मनोहर कश्यप, राकेश कश्यप व एवं नगर के आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।