News Vox India
खेती किसानीधर्मशहर

राधा रानी के भक्तों ने मुख्य बाजार में कराया भंडारा

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को कस्बे की मुख्य बाजार में राधा रानी के भक्तों ने महापौष की संक्रांति के उपलक्ष मेंं व्यापारी ने अपनी दुकान के सामने राज कपूर गुप्ता ने खिचड़ी भोज का भंडारा कराया। जिसमें कस्बा के आस-पास क्षेत्र के गांव से ग्रामीण कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया। विशाल भंडारा कराने वालों मेंं गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू लाला, अखिलेश अग्रवाल, राज कपूर गुप्ता, अमित सिंह, कैलाश अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कमल गुप्ता,पंकज शर्मा आदि लोग सहयोग करने वालों में शामिल रहे।

Advertisement

 

 

प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

सभी के सहयोग से खिचड़ी भोज का भंडारा कराया गया। वहीं दूसरी ओर कस्बे की मुख्य बाजार सीखो वाली गली के पास सर्राफा व्यापारी संजीव गोयल, गौतम गोयल, प्रवीन गोयल ने पूड़ी सब्जी के भंडारे का आयोजन प्रभू इच्छा तक कराया। भंडारे में दीपक गोयल, तुषार गोयल, गोविंद गोयल, पंकज गोयल, अमित गोयल, मनोहर कश्यप, राकेश कश्यप व एवं नगर के आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

चुनावी तंत्र का दुरुपयोग कर सत्ता छीन रही है भाजपा : शमीम खाँ सुल्तानी

newsvoxindia

भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल ने जनता के बीच दिया अपना परिचय, मांगा जन समर्थन

newsvoxindia

मजदूर को मजदूरी न देने का आरोप

newsvoxindia

Leave a Comment