फतेहपुर की छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने कार्रवाई की मांग

SHARE:

बरेली। मौर्य समाज की छात्रा की आत्महत्या के मामले  प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने  महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है। इस मौके पर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने कहा कि हाल के दिनों में मौर्य समाज के लोगों के साथ उत्पीड़न के साथ तीन लोगों की हत्या के मामले में शासन स्तर से कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद से जुड़े लोगों ने बताया कि जनपद-फतेहपुर में  कक्षा 12वीं की उनके समाज की एक छात्रा थी। वह कॉलेज द्वारा चलायी जा रही बस में आती-जाती थी।
Advertisement
उस बस का चालक शिवशरण उर्फ मामा उसके  के साथ छेड़खानी करते हुए प्रताड़ित करता था जिसकी सूचना 23 सितंबर 2024 को पीड़िता के पिता राजू द्वारा कॉलेज के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह को दी थी  पर  प्रधानाचार्य ने कार्रवाई करने की जगह  डांट कर भगा दिया था । वहीं 25 सितंबर 2024 को जब छात्रा  कॉलेज जाने के लिये बस में बैठती तो बस चालक शिवशरण उर्फ मामा छात्रा  के साथ गाली-गलौज करता है  जब  छात्रा  ने विरोध किया तब  कॉलेज पहुँचकर प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह से घटना की शिकायत की परन्तु राज कपूर सिंह ने उल्टा छात्रा  को ही डांट मार कर भगा दिया। जिससे आत्मग्लानि में छात्रा  ने  कालेज के तीसरी मंजिल से नीचे कूद गयी और मौत  गयी।
उनकी मांग है  कि छात्रा  के साथ हुई इस घटना में दोषियों के उपर कड़ी कार्यवाही की जाए। तथा उसके परिवार को न्याय दिया जाये जिससे की उस छात्रा  जैसी अन्य किसी भी बहन-बेटियों के ऊपर इस प्रकार का घिनौना कृत्य न हो।ज्ञापन देने वालों  में गोविंद सैनी , नाजिम कुरैशी, अमर राठौर , संदीप मौर्य, सूरज मौर्य, अनुज मौर्य, रवि मौर्य आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!