शेरगढ़। कस्बा समेत ग्रामीण इलाके में पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन अमन चैन एवं अकीदत के साथ मनाया गया।इस दौरान मस्जिदों एवं घरों को सजाकर रोशन किया गया। जगह-जगह जुलूस निकाले गए। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे-बुजुर्ग एवं नौजवान नये-नये लिवास में हाथों में झंडे लिए नात और सलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। वहीं जगह-जगह लंगर का इंतजाम किया गया जिसमें लोग अकीदत से शामिल हुए। जुलूस में चल रहे मौलवियों एवं आलिमों ने पैगम्बर मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके बताए रास्ते पर चलने आवाह्न किया तथा मुल्क में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ की। वहीं लोगों ने एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।
इस मौके सैय्यद हाजी इरफान मियां,मौलाना फारूक रज़ा,आलिम शाहिद खां नूरी,हाफिज अनीस खां,हाफिज राशिद अल्वी,शिक्षक उबैश रज़ा खां,पूर्व चेयरमैन बाबू अंसारी,हाजी अच्छन खां, मौलाना रफीक अहमद,हाजी रफीक अंसारी,इस्राइल मंसूरी,सली मोहम्मद अंसारी, मोहम्मद यार खां,बुंदन अंसारी, शमशुल खां,रियाजउद्दीन अंसारी, ज़फ़र हसन खां,मोहम्मद आरिफ,ज़फ़र अली समेत बड़ी तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए।
