News Vox India
शहर

मुन्नी भेजी गई जेल , यह है मामला,

पुलिस ने 64 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगो को भेजा जेल।

Advertisement

कस्बे की बड़ी महिला स्मैक तस्कर मुन्नी को पुलिस ने पकड़ा,

फतेहगंज पश्चिमी /पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 64 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसमें एक महिला स्मैक तस्कर शामिल है जो लम्बें समय से कई मुकदमों में बांछित चल रही थी।और बड़े स्तर पर स्मैक का धंधा नव युवकों से करा रही थी ।थाना प्रभारी ललित मोहन के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार महेंद्र प्रताप सिंह ने वीरेन्द्र कुमार पुत्र गुलाब राय निवासी ग्राम रसलपुर ऊर्फ भिडिया बनईया थाना शीशगढ़ हाल निवासी ग्राम रसूला चौधरी थाना फतेहगंज पश्चिमी बुधवार की शाम 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।

 

 

 

सीओ मीरगंज हर्ष मोदी ने भी थाने पहुँचकर पूंछतांछ की थी।उसी की निशानदेही पर एनडीपीएस में वांछित चल रही मुन्नी पत्नी साबिर निवासी मोहल्ला नई बस्ती को 34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अजहरी मस्जिद के पास वार्ड नं0 10 कस्बा फतेहंगज पश्चिमी से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।कस्बे में इस समय मुन्नी का एक सम्राज्य फैला हुआ है उसने आसपास गाँवो से नव युवकों को पैसे का लालच देकर अपने जाल में फसा लिया है और बडी तेजी से वह धंदा कर रही है।

 

 

चर्चा है कि मुन्नी के मोहल्ले में कई मकान खाली पड़े है।जिसमें स्मैक पीने बाले लोग पहुंच कर वहीं स्मैक की पुडिया खरीदने के बाद पीते भी है।जिनमे कई ओवरडोज लेकर मर भी चुके है।जिनकी लाशों को पुलिस ने अज्ञात में भेज दिया है लेकिन आज तक पता नही चला है कि वह कौन है और कहा के थे।

Related posts

भड़काऊ भाषण: सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं..

newsvoxindia

एडवांस्ड वायरोलॉजिकल तकनीक पर हुई कार्यशाला,कई राज्यों से मास्टर्स हुए शामिल,

newsvoxindia

लेखराज ने खुद रची थी अपने फर्जी अपहरण की कहानी, पुलिस ने साजिशकर्ता सहित 3 को किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment