शीशगढ़।मानपुर स्थित स्वामी सोमनाथ इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र प्रदीप कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विद्या धन योजना की कंपटीशन परीक्षा में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है।प्रदीप कुमार मूल रूप से थाना शीशगढ़ के गांव टेहरा का निवासी है। उसके पिता खेती किसानी करते हैं।
इस योजना के अंतर्गत अब छात्र को 2 वर्ष तक 10 हजार की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगी।स्वामी सोमनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर धर्म सिंह व कालेज स्टाफ ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।