प्रांजल गुप्ता ,
यूपी के पीलीभीत जनपद की नवीन स्थल मंडी में आने वाले किसानों व उनके अनाज की सुरक्षा को लेकर लंगूरों की तैनाती की गई है। यह लंगूरो की तैनाती के बाद से बंदरों का आतंक कम देखा जा रहा है। दरअसल मंडी परिसर में इन दिनों बंदरों का जबरदस्त आतंक है, यही नहीं सुरक्षा में तैनात किए गए पीआरडी गार्डों पर भी बंदर हमला कर चुके है। जिसको लेकर जिम्मेदार अफसरों ने एक बार फिर लंगूर का सहारा लेकर मंडी में जगह जगह उसके पोस्टर लगवा दिए तो वही एक लंगूर ही भी तैनाती करा दी । मंडी कर्मचारियों का कहना है कि लंगूर के आने से बंदरों का आतंक अब थम सा गया है।
बंदर लंगूर को देखकर दूरी बना रहे हैं। बता दें यह वही मंडी है जहां विधानसभा चुनाव के दौरान लंगूर की निगरानी में ही मत पेटियों को सुरक्षित करने के लिए बंदरों से परेशान अफसरों ने लंगूर को बुला कर बंदरों को भगाने का काम किया था। अब धान का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर अफसरों को लंगूर की याद आ गई और पीआरडी के जवानों पर आतंकी बंदरों के हमले के बाद लंगूर फार्मूला अपनाते हुए पोस्टर लगवा दिए गए है।