शीशगढ़।विशेष समुदाय के युवक के द्वारा अपने फेसबुक एकाउन्ट पर भगवान शंकर को एक महिला के द्वारा लात मारते हुए फोटो पोस्ट कर हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर माहौल विगाड़ने की कोशिश की।जिससे हिन्दू समुदाय के लोगों में रोष को देखते हुए शाही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाही थाने के उपनिरीक्षक श्याम सिंह के खिलाफ थाने में दर्ज कराये गए मुकदमे के अनुसार 27अगस्त को वह हमराह सिपाहियों के साथ गाँव बसई में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु पहुँचे थे।तो बसई चौराहे पर लोगों में आम चर्चा हो रही थी कि गाँव के आशिक पुत्र महमूद अंसारी ने अपने शोसल मीडिया फेसबुक एकाउन्ट से हिन्दू धर्म के भगवान शंकर को एक महिला के द्वारा लात मारना दिखाते हुए गन्दी पोस्ट की गईं है।जिससे हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है।एवं हिन्दू धर्म के लोगों में काफ़ी रोष व्याप्त है।मेरे द्वारा भी लोगों के मोबाइल पर चेक किया गया।तो देखा भगवान शंकर को एक महिला के द्वारा लात मारते हुए गन्दी पोस्ट डाली गईं।जिससे हिन्दू समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है।
राजनीतिक लोग थाने पहुँचे आरोपी को छुड़ाने को,निराश होकर लोटे
बता दे कि आपत्ति जनक पोस्ट डालने बाले युवक को पुलिस ने मंगलवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।जिसको थाने से छुड़ाने को कई राजनीतिक लोग थाने पहुँचे थे।मगर पुलिस ने जन भावनाओं को देखते हुए आरोपी को छोड़ने से इंकार कर दिया था।
इंस्पेक्टर शाही रमेश बालियान ने वताया कि फेसबुक एकाउन्ट पर आपत्ति जनक पोस्ट करने बाले युवकको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को छुड़ाने को लोग थाने आए थे।जिनको निराश होकर लौटना पड़ा।