News Vox India
शहरशिक्षास्वास्थ्य

0 से 5 साल तक के बच्चों को दी गईं पोलियो की खुराक , सांसद छत्रपाल गंगवार भी रहे मौजूद

बरेली। पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार कों 0 से 5 साल तक बच्चो कों जिला अस्पताल में सांसद छत्रपाल गंगवार ने बच्चो कों पोलियो की खुराक पिलाकर शुरुआत की। इस दौरान जिला अस्पताल में बरेली मंडल की अपर निदेशक डॉ पुष्पा पंत एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह मौजूद रहे।
 पल्स पोलियो अभियान के तहत  जिला अस्पताल में शुभारंभ किया गया। सांसद छत्रपाल गंगवार ने नन्हें बच्चों को रोग निरोधी खुराक पिलाकर शुरुआत की। सांसद ने आमजन से अपील की कि वह अपने पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि  रविवार को बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई ।
जनपद में 9 से 13 दिसंबर तक स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर बूथ पर ड्राप पीने से वंचित रह गये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।ज़िले भर में 7 लाख 22 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से  पांच साल तक के बच्चों को 2823 बूथ के माध्यम से पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके साथ ही 1732  टीमें घर घर जाकर भी दवा पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर अर्बन नोडल डॉ अजमेर सिंह, एआरओ धर्मेंद्र, अजय पाल सिंह गंगवार, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़, यूएनडीपी, डबल्यू.जे.सी.एफ़, जे.से.आई, गावी के जनपदीय प्रतिनिधि सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

लोकतंत्र के पर्व के रंग , जहां आम -ओ -खास सबने किया मतदान, , देखे यह फोटो

newsvoxindia

मंगलकारी संयोगों में शिवरात्रि आज, बरसेगी कृपा की फुहार,

newsvoxindia

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर शहर में हुए कई कार्यक्रम, बिशप  इंटर कॉलेज में सजा विशेष दीवान

newsvoxindia

Leave a Comment