शीशगढ़। रविवार को मिशन शक्ति दीदी अभियान के फेज-5 के अंतर्गत थाना शीशगढ़ पुलिस ने महिला सुरक्षा हेतु इंस्पेक्टर राधेश्याम के नेतृत्व में विशेष दल टीम के द्वारा शीशगढ़ के मदरसा आलिया नोमानिया मे बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे – महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, विधवा पेंशन योजना, वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना, नशा मुक्ति अभियान आदि के संबंध में अवगत कराया गया।महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एंव स्वाबलंबन के प्रति तथा उनके साथ छेड़छाड़ से बचाव एंव गुड टच, बैड टच के संबंध में भी जागरूक किया ।इस अवसर पर एस आई भूरेलाल, महिला कांस्टेबल शबनम व पूजा आदि मौजूद रहे।