News Vox India
शहर

पुलिस ने दो मोबाइल चोर पकड़कर भेजा जेल, चोरी किए दो मोवाइल किए बरामद

मीरगंज। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चोरी के ओप्पो ब्रांड के दो मोवाइल भी बरामद किये और दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को ही जेल भेज दिया गया।मीरगंज पुलिस ने कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए विगत रात्रि दौरान दो युवकों को मीरगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार मैदान के सामने रोड पर से जाने के दौरान गिरफतार कर लिया जिनके पास से चोरी किये हुए दो ब्रान्डिड ओप्पो कंपनी के कीमती मोवाइल भी बरामद किये। पुलिस पूछताछ में दोनो मोवाइल फतेहगंज पश्चिमी बाजार से चोरी करना कबूल किया।

Advertisement

 

 

और पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता अमन पुत्र धर्मेंद्र गंगवार निवासी मोहल्ला माली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व दूसरे ने राजू पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुर द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली का होना बताया। प्रभारी निरीक्षक कुंवर वहादुर सिंह ने बताया कि दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और वहां से दोनों को ही जेल भेज दिया गया। दोनों के पास से दो ओप्पो कंपनी के चोरी किये गये मोवाइल बरामद किये हैं।

Related posts

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में तीज उत्सव का आयोजन

newsvoxindia

 ओवरलोड डंपर ने पैदल स्कूल जा रहे बच्चे को मारी टक्कर मौके पर मौत,दो बाइक सवार भी घायल,

newsvoxindia

बरेली पुलिस के निशाने पर आये मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइकर्स , 2 बुलेट सीज

newsvoxindia

Leave a Comment