मीरगंज। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चोरी के ओप्पो ब्रांड के दो मोवाइल भी बरामद किये और दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को ही जेल भेज दिया गया।मीरगंज पुलिस ने कोतवाल कुंवर वहादुर सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर विश्वास करते हुए विगत रात्रि दौरान दो युवकों को मीरगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार मैदान के सामने रोड पर से जाने के दौरान गिरफतार कर लिया जिनके पास से चोरी किये हुए दो ब्रान्डिड ओप्पो कंपनी के कीमती मोवाइल भी बरामद किये। पुलिस पूछताछ में दोनो मोवाइल फतेहगंज पश्चिमी बाजार से चोरी करना कबूल किया।
और पूछताछ में दोनों ने अपने नाम पता अमन पुत्र धर्मेंद्र गंगवार निवासी मोहल्ला माली कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व दूसरे ने राजू पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी मोहल्ला ठाकुर द्वारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली का होना बताया। प्रभारी निरीक्षक कुंवर वहादुर सिंह ने बताया कि दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ मुकददमा पंजीकृत करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और वहां से दोनों को ही जेल भेज दिया गया। दोनों के पास से दो ओप्पो कंपनी के चोरी किये गये मोवाइल बरामद किये हैं।