आंवला। थाना क्षेत्र के पीड़ित ने पुलिस को बताया शनिवार दोपहर में नाबालिग बहन अपने परीक्षा संबंधी जानकारी लेने जन सेवा केंद्र आई हुई थी तभी दुकान स्थित सरगम टॉकीज से रामनगर रोड पर पैदल अपने घर जा रही थी रास्ते में दूसरे समुदाय के युवक बहन को छेड़ने लगे और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे बहन के द्वारा विरोध करने और शोर मचाने पर अन्य लोग आ गए ।
यह देखकर विपक्षी ने अपनी जेब से नाजायज तमंचा निकाल कर बहन के सीने पर टेक दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा और बोल तेरी इज्जत को तार-तार कर दूंगा देखता हूं कौन बचाने आता है और हवा में तमंचा लहराते हुए जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई वहीं सूचना मिलते ही हिन्दू संगठन थाना पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आमिर, अन्टा उर्फ अरमान निवासीगण गौसिया चौक आंवला और फैजान निवासी सुनहरी मस्जिद के सामने खेड़ा आंवला और सलीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।