शीशगढ़। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर दोस्ती के बाद आसाम से आई युवती ने प्रेमी संग शादी कर ली।लगभग एक वर्ष से गांव कनकपुरी में रह रही युवती को शीशगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर आसाम पुलिस को सूचित कर बरेली के बनस्टाप सेंटर भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि जिला तिनसुखिया आसाम की रहने वाले महिला की थाना शीशगढ़ के गांव कनकपुरी निवासी अंश मौर्य से काफी समय से फ़ेसबुक व इंस्टाग्राम पर बात होते होते दोस्ती हो गई थी।जिसके बाद वह 19 नम्बर 2024 को अपने पति के बिना बताये अंश मौर्य के घर कनकपुरी आ गई। फिर दोनों ने आर्य समाज बरेली जाकर शादी भी कर ली। महिला के कहीं चले जाने की जानकारी होने पर पति के द्वारा 19 नम्बर 2024 को ही थाना वोरडूबि में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस महिला को तलाश कर रही थी।
महिला ने अपने गांव वापस जाने की सहमति जताई और थाना बोरडूबि जिला तिनसुखिया आसाम पुलिस को सूचना दी। फिर आसाम पुलिस ने थाने पर महिला की गुमशुदगी दर्ज होने की बात कही गई। जिसके बाद इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम पुलिस बल के साथ गांव कनकपुरी पहुंचे और महिला को बरामद कर आसाम पुलिस को सूचित कर महिला को फिलहाल बरेली बनस्टाप सेंटर भेज दिया है।