शीशगढ़ ।ग्रामीणों की सूचना के बाद गौरक्षक हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बंजरिया गाँव के श्मशान भूमि के पास गोकशी के बाद अवशेष फेंके जाने की शिकायत की गई।सूचना पर पुलिस दौड़ी दौड़ी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
पुलिस को मौके पर एक सांड मृत मिला है ।।पुलिस ने मृत सांड के शव का पशु चिकित्सक से जांच कराने के बाद जेसीवी से गड्ढा खुदबाकर सांड के शव को दफना दिया है ।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि गोकशी के बाद अवशेष फेंके जाने की सूचना मिली थी ।मौके पर एक सांड मृत पड़ा मिला है ।