शीशगढ़। शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला तकिया से ईरिक्शा में बकरी को डालकर चोरी कर ले जाते बकरी चोर दानिश व महेन्द्र पाल को बकरी की मालकिन नरगिस बानो पत्नी मोहम्मद शरीफ ने ग्रामीणो की मदद से रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा था।बकरी मालकिन की तहरीर पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ बकरी चोरी की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर दोनों को आज जेल भेज दिया।