देवरनियाँ। कोतवाली देवरनियां पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक को चोरी के लैपटॉप व तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिचा चौकी इंचार्ज कुशल पास सिंह अपने साथियों हेड कांस्टेबल विकास कुमार हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार कांस्टेबल आशीष कुमार के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के निर्मल पर निकले हुए थे। इसी दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक युवक तौहिद रजा पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला गोटिया वार्ड नंबर चार कस्बा रिछा को एक तमंचा बारह बोर, एक जिंदा करतूत के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के दो लैपटॉप भी मिले हैं जिनमें से एक लैपटॉप की जिला मुरादाबाद के थाना पखवाड़ा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने दोनों लैपटॉप को सील कर व अभियुक्त को गिरफ्तार का थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।