मीरगंज। स्टेशन रोड अंडरपास के पास पहली बार मीरगंज पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने किया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।चेकिंग अभियान के दौरान 12 बाइकों को सीज किया गया, जबकि 22 वाहनों का चालान काटा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई बिना हेलमेट, कागजात और लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई।