आंवला। आंवला कस्बे के मोहल्ला अनुपुरा निवासी याकूब खां पुलिस को बताया मेरी बहन रुखसार का 6 मार्च 2024 को बिलाल पुत्र नफीस खां उर्फ फूल मियां निवासी कस्बा मोहल्ला किला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह हुआ था। मैंने अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था परंतु पति सहित ससुराली दहेज से संतुष्ट नहीं थे और पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर गाली गलौज करते और जान से मारने की धमकी देने लगे तथा शारीरिक मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।
जब रुखसार ने मायके में जानकारी दी तो समझाने का काफी प्रयास किया परंतु ससुराल अपनी जिद पर अड़े रहे। आरोप है बीती रात में सभी ने एक राय होकर दहेज की खातिर रुखसार की हत्या कर दी। अगले दिन सुबह को घटना की जानकारी हुई जब घर पहुंचे तो देखा रुखसार मृत अवस्था में पड़ी थी और वह पांच माह की गर्भवती थी। पीड़ित के आधार पर पुलिस ने पति बिलाल, सास नाज बेगम, ससुर नफीस खां उर्फ फूल मियां, ननद हिरा, हिवा और ननदोई सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।