शीशगढ़। पांच दिन पहले अपह्रत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल को भेज दिया। जबकि आरोपी फरार हो गया।एस आई इशरत अली ने बताया कि कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के 10 अगस्त को शाम पांच बजे घर से दवा लेने को कहकर निकलने के बाद घर बापस नहीं लौटने पर थाने में अपह्रत किशोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार की सुवह 10 बजे के आस पास कस्वा के बिलासपुर वस अड्डा पर बस का इंतजार करते समय किशोरी को बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी पहले ही मौके से फरार हो गया। आरोपी कौन है पुलिस उसको तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
previous post