News Vox India
शहर

पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार,

बरेली का पुलिस का  इन दिनों ऑपरेशन लंगड़ा चर्चा में है। पुलिस ने लगातार तीन दिनों में तीन गौ तस्करों को अपनी जवाबी कार्रवाई में  लंगड़ा किया है। इसी क्रम में इज्जतनगर पुलिस ने बीती रात  अदलखिया केसरपुर पर दो व्यक्ति गाय के बछड़े को काटने का प्रयास कर रहे थे। जब पुलिस ने गौ तस्करों को  रोकने का प्रयास किया गया तो तस्करों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर हमला किया और भागने की कोशिश की, इनमें से 1 व्यक्ति अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए भाग निकला जबकि अन्य एक अभियुक्त के पुलिस की  जवाबी कार्यवाही में बायें पैर में गोली  लग गई। अभियुक्त की पहचान दानिश पुत्र छोटे कुरेशी ग्राम परतापूर चौधरी थाना इज़्ज़तनगर के रूप में हुई है । अभियुक्त को ज़िला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया  है। अभियुक्त पर एनडीपीएस सहित  गौ-कशी के आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे पंजीकृत है।पुलिस ने मौक़े से एक अदद अवैध तमंचा और गौ-कशी की घटना में प्रयुक्त होने वाले औज़ार बरामद किए गए है ।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि पड़ोस में एक मैदान पर दो व्यक्ति गाय के बछड़े को काटने का प्रयास कर रहे है। जब पुलिस ने तस्करों  को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने अवैध तमंचों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जब पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाही की तो तस्कर दानिश की एक पैर में गोली लग गई जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके के एक अवैध तमंचा सहित जानवर काटने के यंत्र भी बरामद किए है। पुलिस फरार बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Related posts

आदित्य राणा पर एक लाख का इनाम घोषित , शाहजहांपुर में  पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था आदित्य ,

newsvoxindia

Horoscope Today: प्रीति योग में आज भोलेनाथ को चढ़ाएं भस्म और आक के फूल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बीएड परीक्षा में एक हजार से अधिक छात्र छात्राएं रहे नदारद , परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न ,

newsvoxindia

Leave a Comment