News Vox India
शहर

देवरनियां पुलिस ‌ने आठ वांरटीयों को‌ गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

देवरनियां। कोतवाली देवरनियां पुलिस ने वृहस्पतिवार को कई‌ मामलों में नामजद आठ वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली देवरनियां पुलिस ने वारंटीयों की धरपकड की। इस दौरान आठ वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल‌‌ भेज दिया है। इसमें गांव शरीफनगर निवासी मोरपाल,लालाराम,गांव गुनाह निवासी मान सिंह, ओमप्रकाश, रिछा निवासी लईक अहमद, मोहम्मद आरिफ, मुंडिया जागीर निवासी लईक‌ अहमद शामिल हैं। यह काफी समय से फरार चल रहे थे,जिसपर अदालत से इनके वारंट जारी किए गए हैं।

Related posts

कांग्रेस ने सृजन अभियान के तहत बैठकों का किया आयोजन 

newsvoxindia

बाजार में यह है सोने और चांदी का भाव , देखें भाव,

newsvoxindia

कलयुगी बाप ने पहले बेटी का किया रेप, फिर उसे दिया बेच,

newsvoxindia

Leave a Comment