देवरनियां। कोतवाली देवरनियां पुलिस ने वृहस्पतिवार को कई मामलों में नामजद आठ वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली देवरनियां पुलिस ने वारंटीयों की धरपकड की। इस दौरान आठ वारंटीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसमें गांव शरीफनगर निवासी मोरपाल,लालाराम,गांव गुनाह निवासी मान सिंह, ओमप्रकाश, रिछा निवासी लईक अहमद, मोहम्मद आरिफ, मुंडिया जागीर निवासी लईक अहमद शामिल हैं। यह काफी समय से फरार चल रहे थे,जिसपर अदालत से इनके वारंट जारी किए गए हैं।