बरेली । शीशगढ़ – बहेड़ी रोड पर पर जियानगला पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रही बाइक फिसलकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ टकराने पर बाइक सवार सलीम पुत्र असलम (25 ) , जुनैद पुत्र परवेज (24 ) निवासी हजियापुर थाना बारादरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क किनारे खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों घायलों को एंबुलेंस से बरेली भेजा दिया। घटना के समय खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि बाइक काफी तेज गति में थी।