News Vox India
शहर

बाइक सवार की  टक्कर से ई रिक्शा पलटा ,महिला की मौत

बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र में   ई रिक्शा में बैठकर दंपति    बच्चे की दवा लेने जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी , जिससे ई  रिक्शा पलट गया और घटना में महिला की मौत हो गई। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चंदउआ निवासी दयाराम पत्नी 25 वर्षीय मूर्ति के साथ अपने बेटे  आदित्य की दवा लेने देवचरा जा रहे थे।

Advertisement

 

 

 

देवचरा में स्टेट बैंक के सामने तेज रफ्तार आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने साइड से टक्कर मार दी  , जिससे ई रिक्शा पलट गया और घटना ने  मूर्ति देवी , दयाराम , बच्चा आदित्य दब गए।  राहगीरों की मदद से घायलों को ई  रिक्शा के नीचे से बाहर निकाला।  घटना में मूर्ति देवी के गंभीर चोट आ गई थी। परिजन इलाज के लिए  मूर्ति देवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Related posts

कांग्रेस सूबे में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर करेगी प्रदर्शन

newsvoxindia

भूजल संरक्षण सप्ताह :  जल संरक्षण जरुरी : डीएम शिवाकांत द्विवेदी ,

newsvoxindia

आज मछलियों को आटे की गोली खिलाएं और करें महालक्ष्मी की पूजा बढ़ेगी संपन्नता ,जानिए क्या कहते हैं

newsvoxindia

Leave a Comment