बरेली । भमोरा थाना क्षेत्र में ई रिक्शा में बैठकर दंपति बच्चे की दवा लेने जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी , जिससे ई रिक्शा पलट गया और घटना में महिला की मौत हो गई। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव चंदउआ निवासी दयाराम पत्नी 25 वर्षीय मूर्ति के साथ अपने बेटे आदित्य की दवा लेने देवचरा जा रहे थे।
देवचरा में स्टेट बैंक के सामने तेज रफ्तार आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने साइड से टक्कर मार दी , जिससे ई रिक्शा पलट गया और घटना ने मूर्ति देवी , दयाराम , बच्चा आदित्य दब गए। राहगीरों की मदद से घायलों को ई रिक्शा के नीचे से बाहर निकाला। घटना में मूर्ति देवी के गंभीर चोट आ गई थी। परिजन इलाज के लिए मूर्ति देवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 9