शीशगढ़। ग्राम गुलड़िया निवासी मुकेश कुमार पुत्र भद्रसेन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके खेत में यूके लिप्टिस के पेड़ खड़े हैं। दिनांक 28 अगस्त को दिन में किसी समय महेंद्र पुत्र पूरनलाल, राहुल कुमार, रंजीत कुमार पुत्रगण महेंद्र निवासी गुलड़िया ने उसके खेत में खड़े दस- बारह पेड़ उखाड़ दिए। शिकायत करने पर उक्त लोगों ने गंदी- गंदी गालियां दी व मार-पीट पर आमादा हो गए व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष भी उक्त लोगों ने उसके खेत में खड़े लिप्टिस के 70 पेड़ उखाड़ दिए थे। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
Advertisement