News Vox India
शहर

पिकअप  गाड़ी वाले ने सवारियों से की मारपीट पुलिस ने सवारियों को अस्पताल भिजवाया

प्रदीप कुमार

Advertisement

बरेली । आंवला के कमठेना में हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को 2:00 बजे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बीते रोज गुरुवार को बद्दी से करीब दो दर्जन लोगों ने ग्राम कमठेना के एक व्यक्ति की पिकअप गाड़ी किराए पर तय की थी। जिससे आ रहे थे, रास्ते में रोक कर गाड़ी वाले ने बुक किए सभी रुपए ले लिए परंतु गाड़ी से सवारियों को नहीं उतारा और सभी को लेकर अपने गांव कमठेना आ गया और गाड़ी भगाते हुए कुछ लोग गाड़ी से नीचे गिरकर घायल हो गए।

 

 

 

कमठेना पहुंच कर गाड़ी वाले ने सवारियों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को उनके घर पहुंचवाया और घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया और बताया गाड़ी वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

माननीयों की सुरक्षा में तैनात सिपाही घर पर फरमा रहे थे आराम , एसपी ने 26 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, 

newsvoxindia

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बरेली पुलिस ने कई थाना  क्षेत्रान्तर्गत निकाली  तिरंगा यात्रा।

newsvoxindia

मेंटिनेन्स कार्य की वजह से सोमवार को 8 घंटे बन्द रहेगा जाफरपुर उपकेंन्द्र

newsvoxindia

Leave a Comment