प्रदीप कुमार
Advertisement
बरेली । आंवला के कमठेना में हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को 2:00 बजे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बीते रोज गुरुवार को बद्दी से करीब दो दर्जन लोगों ने ग्राम कमठेना के एक व्यक्ति की पिकअप गाड़ी किराए पर तय की थी। जिससे आ रहे थे, रास्ते में रोक कर गाड़ी वाले ने बुक किए सभी रुपए ले लिए परंतु गाड़ी से सवारियों को नहीं उतारा और सभी को लेकर अपने गांव कमठेना आ गया और गाड़ी भगाते हुए कुछ लोग गाड़ी से नीचे गिरकर घायल हो गए।
कमठेना पहुंच कर गाड़ी वाले ने सवारियों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को उनके घर पहुंचवाया और घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया और बताया गाड़ी वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।