फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को सुबह लगभग करीब चार बजे माधौपुर रेलवे पुल के ऊपर फतेहगंज पश्चिमी से बरेली की ओर ईटों से लगी ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी रामपुर की ओर बरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ईंटों से लदी टैक्टर ट्राली मेंं मारी टक्कर पिकअप चालक क्षतिग्रस्त हुई पिकअप में फस कर हुआ गंभीर रूप से घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को पिकअप से निकाल एम्बुलेंस से बरेली अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि माधौपुर रेलवे पुल के ईंटों से लदी टैक्टर ट्राली में पिकअप की टक्कर हो गई घायल चालक को एम्बूलैंस से अस्पताल भेजा। क्षतिग्रस्त वाहन को थाना पर लाकर खड़ा किया गया है।पिकअप चालक सहारनपुर निवासी सुमित ने बताया कि वह सहारनपुर से लखनऊ जा रहा था।